Bollywood
अनुपम खेर ने शेयर किया ऐसा VIDEO, देखने वाले चिल्ला उठे- ‘भू’त-भू’त’
Published
1 year agoon
By
adminmagzian
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं उतना ही वह अपनी सोशल मीडिया एक्टिविटीज के कारण सुर्खियां बटोरते हैं. अनुपम खेर (Anupam Kher) आए दिन अपनी सोशल मीडिया वॉल पर कुछ नया कारनामा करते रहते हैं. उन्होंने ऐसा ही कुछ एक बार फिर कर दिखाया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों लंबे समय से अपना ज्यादा वक्त न्यूयॉर्क (New York) में बिता रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि वह किसी हॉलीवुड वेब सीरीज के प्रोजेक्ट में बिजी हैं. लेकिन इस व्यस्तता के बाद भी उन्होंने एक वीडियो शेयर करके हलचल मचा दी है. क्योंकि इसे देखकर लोग अनुपम को ‘भू’त’ कहकर बुला रहे हैं.
View this post on InstagramA post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on
इंस्टाग्राम वॉल पर इसे शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा है, ‘भ्रम अब संभव नहीं है, क्योंकि वास्तविकता ही संभव नहीं है. ये एक फ्रंट शॉट है? प्रोफाइल है? या दोनों है? एक स्थिर तस्वीर में मेरी आंख कैसे हरकत कर रही है? मैं भी इन सवालों का जवाब ढूंढ रहा हूं.’
अब इस वीडियो को देखकर और अनुपम का कैप्शन पढ़कर यूजर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. यहां एक यूजर ने लिखा, ‘सर एक कमाल का आर्टवर्क है जिसे फोटोग्राफर ने बड़ी खूबसूरती से कैप्चर किया है.’ वहीं यहां कई लोगों ने लिखा है, ‘ये तो भू’त है’.