Bollywood
अनुष्का शर्मा ने खास अंदाज में मनाया पति विराट का बर्थडे, शेयर की ये खूबसूरत तस्वीरें

अनुष्का शर्मा ने हाल ही में बेहद खूबसूरत अंदाज में पति विराट कोहली का जन्मदिन मनाया. अनुष्का ने इस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की हैं. ये कपल इस समय भूटान में हैं.
अनुष्का शर्मा ने विराट के जन्मदिन पर उन्हें विश करते हुए बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, ‘ये मेरे लिए एक ब्लैसिंग है. मेरा दोस्त, मेरा कॉन्फिडेंट और मेरा सच्चा प्यार.’
उन्होंने आगे लिखा, ”मैं दुआ करती हूं कि तुम हमेशा सही राह पर रहो और हमेशा सही करने की हिम्मत रखो. तुम्हारा जुनून ही तुम्हें एक अच्छा लीडर बनाता है. मैं दुआ करती हूं कि तुम हमेशा ऐसे ही रहो. हैप्पी बर्थडे माई लव.”
इससे पहले विराट कोहली ने भी अनुष्का के साथ ये तस्वीर शेयर कर लिखा था, ”अपनी सोलमेट के साथ इस खूबसूरत जगह की पर आना एक आर्शीवाद जैसा है.”
इससे पहले भी अनुष्का ने अपनी इस ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि वो बेहद खूबसूरत जगह पर आकर बेहद खुश हैं.
अनुष्का ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ”आज, हमारी 8.5 किलोमीटर अनफील ट्रैक के बाद एक गांव में रुके, यहां हम एक गाय के बच्चे को खाना खिलाने के लिए रुके थे. ये गाय का बच्चा सिर्फ 4 महीने का ही था.”
उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा,”घर के मालिक को लगा कि हम थक गए हैं, इसलिए उन्होंने हमसे चाय के लिए पूछा. वो लोग नहीं जानते थे कि हम लोग कौन हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने जिस खूबसूरती और प्यार से हमारा स्वागत किया वो बहुत खास था.”
अनुष्का ने आगे लिखा, ”हमने वहां कुछ खास वक्त बिताया और चाय की चुस्की के साथ बातें की. जो मुझे और विराट को अच्छे से जानते हैं उन्हें पता है कि हमें इस तरह के असल खूबरसूरत लम्हे बहुत पसंद हैं. ये सादगी ही असली मनवता है. हमें इस अनुभव ने आनंद और शांति से भर दिया इसे हम हमेशा याद रखेंगे.”