Connect with us

Bollywood

आईफा अवॉर्ड में क्राॅप टाॅप में दिखा नेहा कक्कड़ का स्टाइलिश लुक, इस अंदाज़ में दिए पोज़!

Published

on

Untitled design 106

सिंगर नेहा कक्कड़ फैशन सेंस और स्टाइल के मामले में इंडस्ट्री की हसीनाओं को मात देती हैं। सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ को पसंद करने वालों की संख्या भी कम नहीं है। बॉलीवुड की इस सुपर सिंगर के इंस्टाग्राम पर 19.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं तो फेसबुक पर 1 करोड़ 41 लाख से भी ज्यादा प्रशंसक है  यही नहीं ट्‍विटर पर नेहा के फॉलोअर्स की संख्या 7 लाख के करीब है। नेहा के गाने तो हिट ही हैं लेकिन इसके साथ-साथ ही सिंगर का स्टाइल भी सुपरहिट है। नेहा अक्सर अपनी तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।

14 37 400593840neha kakkar 4

14 35 581913840neha kakkar 1

हाल ही में नेहा मुंबई में आयोजित हुए ‘आईफा राॅक्स 2019’ में पहुंची। इस दौरान सिंगर प्रिंटिड क्राॅप टाॅप और प्लाजो में स्टाइलिश दिखीं। इसके साथ उन्होंने लाॅन्ग श्रग पहने नजर आई थी। इसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप करते हुए पिंक कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है। अपने इस लुक के साथ नेहा ने बालों को खुला रखा था।

14 36 352257840neha kakkar 8

तस्वीरों में नेहा दिलकश अंदाज में पोज दे रही हैं। बता दें कि इवेंट में नेहा ने प्रफोर्मेंस भी दी। नेहा की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरलल हो रही हैं। तस्वीरों में वह अपना कि लर फिगर दिखाती दिख रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

14 37 131649840neha kakkar 6

बता दें कि नेहा बॉलीवुड की टॉप की सिंगर्स में से एक है। नेहा ने इंडियन आइडल के सीजन-2 में कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था। नेहा ने साल 2013 में फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ के लिए धतिंग नाच गाना गाया था। इस गाने के बाद उन्होंने हनी सिंह के साथ मशहूर गाना सनी सनी,फिल्म क्वीन का गाना ‘लंदन ठुमकदा’ जैसे कई सुपरहिट गाने   है।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *