Connect with us

Bollywood

इन सितारों ने लगभग छोड़ दी फिल्मे, अब ये साइड बिजनेस करके कमाते है करोडो

Published

on

आम तौर पर हम लोग देखते है कि बॉलीवुड सितारे एक्टिंग से ही ज्यादा पैसा कमाते है लेकिन ये बात सच नही है. वहां पर पैसा है लेकिन कई बार वहां पर फिल्मे नही चलती है या फिर करियर डगमगाने लगता है तो फिर रिस्क तो खूब सारा रहता ही है और ये बात तो आप भी मानते ही होंगे. ऐसे में इन सितारों ने अपनी जो लाइफ चुनी है वो आपको पता होना चाहिए और ये काफी सही भी है कि इन्होने दूसरी तरफ मूव कर लिया. ये लोग आज काफी सही पैसा बना रहे है.

सुनील शेट्टी 

सुनील शेट्टी आज की डेट में फिल्मो में लगभग दिखने बंद से ही हो गये है. वो इसलिए क्योंकि अब शेट्टी साहब बड़े उद्योगपति बन गये है. इनका अपना पॉपकोर्ट एंटरटेनमेंट नाम से प्रोडक्शन हाउस चल रहा है जो अच्छे पैसे बनाता है और इनकी अपनी रेस्टोरेंट चैन है, नाईट क्लब है जहाँ से भी ये साल के करोडो रूपये कमा रहे है.

बोबी देओल 

बोबी देओल वैसे कई बार फिल्मो में कम बैक करने की कोशिश कर चुके है लेकिन वो असफल ही होते है और इस कारण से उन्होंने अपने कई और काम भी शुरू किये है. बोबी देओल एक बेहतरीन डीजे है. दिल्ली के एक नाईट क्लब से उन्होंने इसकी शुरुआत की थी और वो इससे लाखो रूपये बना लेते है.

मलाइका अरोड़ा 

मलाइका अरोड़ा अब इन दिनों में कुछ ख़ास फिल्मे तो कर नही रही है और न ही वो कोई आइटम सोंग आदि में नजर आती है तो इस वजह से उन्होंने अपनी एक फैशन वेबसाइट कुछ दोस्तों के साथ मिलकर के लांच कर दी है जहाँ से वो ठीक ठाक पैसा बना लेती है.

विवेक ओबेरॉय

जाने माने अभिनेता विवेक का करियर जब सलमान खान से क्लेश के बाद में खत्म हो गया उसके बाद में उन्होने रियल स्टेट में एंट्री ली और वहां से उन्होंने काफी अच्छा पैसा बना लिया.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *