Bollywood
एक्सी’डेंट में बाल-बाल बचीं सपना चौधरी, कार हुई बुरी तरह डैमेज, सामने आयी तस्वीरें!
Published
1 year agoon
By
adminmagzian
दोस्तों फेमस डांसर और बिग बॉस कंटेस्टेंट रही सपना चौधरी की कार का एक्सिं’डेंट हो गया है वो इस हादसे में बाल बाल बच गई हैं। लेकिन उनकी कार को हुए डैमेज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर बेहद जोरदार थी।
गुरुग्राम में उनकी कार का ए’क्सीडें’ट हो गया। ये सड़क हादसा कितना भयानक था। सपना सफेद रंग की फॉर्चूनर कार में थी। हादसे में कार के फ्रंट और बैक साइड की हेडलाइट को भारी नुकसान पहुंचा। सपना शॉपिंग करके सोहना रोड से लौट रही थीं तभी वाटिका चौक पर एक तेज रफ्तार कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
बता दें कि सपना की कार की नंबर प्लेट को भी इस हादसे में काफी नुकसान पहुंचा है और ये टूट गई है। वही ड्राइवर की तरफ का हिस्सा और बैकसीट को भी इस हादसे में नुकसान पहुंचा है। कार में सपना अपने ड्राइवर के साथ जा रही थीं। वाटिका चौक पर पीछे से आ रही एक गाड़ी ने सपना की कार को जोरदार टक्कर मारी। हादसे के बाद जब तक सपना के ड्राइवर ने कार रोकी दूसरी कार का ड्राइवर फरार हो गया। कार का नंबर और ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई।
बता दे की मामले में सपना ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। गुरुग्राम के बादशाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश ने बताया कि हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई, शिकायत आएगी तो जरूर कार्रवाई की जाएगी। सपना पिछले कुछ समय से शादियों और बर्थ डे फंक्शन में परफॉर्म कर रही हैं। कुछ दिनों पहले यूपी के मुरादाबाद में बीजेपी विधायक के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में सपना चौधरी ने जमकर डांस किया था।