Connect with us

कोरोना

कब खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, सरकार ने दी जानकारी

Published

on

जैसे-जैसे 14 अप्रैल का समय नजदीक आ रहा है, लोगों की बेसब्री भी बढ़ती जा रही है। सभी को लॉकडाउन खुलने का इंतजार है। हालांकि लोगों के मन में ये डर भी है कि कहीं लॉकडाउन की अवधि बढ़ा तो नहीं दी जाएगी। इस बीच जो सवाल सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है, वो ये कि स्कूल-कॉलेज कब से खुलेंगे?

फाइल फोटो

देशभर के स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स का यही सवाल है। नए शैक्षणिक सत्र का समय बीता जा रहा है। बोर्ड समेत कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं, एडमिशन प्रक्रिया थमी हुई है। ये सब तभी शुरू हो सकेंगी जब स्कूल-कॉलेज खोले जाएं। कई लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद 15 अप्रैल से ही स्कूल-कॉलेज खोल दिए जाएं।

हालांकि अब इस सवाल का सरकार की ओर से जवाब आया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लोगों के इस सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने कहा – ‘स्टूडेंट्स और टीचर्स की सुरक्षा सरकार के लिए सबसे अहम है। इस देश में करीब 34 करोड़ स्टूडेंट्स हैं। ये आंकड़ा अमेरिका की जनसंख्या से ज्यादा है। ये स्टूडेंट्स हमारी सबसे बड़ी पूंजी हैं।’

‘ऐसे में इस वक्त ये फैसला ले पाना मुश्किल है कि लॉकडाउन के तुरंत बाद स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे या नहीं। सरकार ने फैसला किया है कि 14 अप्रैल को हालात की समीक्षा की जाएगी। उसके आधार पर ही फैसला होगा कि स्कूल-कॉलेज तुरंत खोले जाएंगे या आगे भी कुछ और समय के लिए बंद रहेंगे।’

इसके साथ ही रमेश पोखरियाल निशंक ने आश्वस्त किया है कि अगर 14 अप्रैल के बाद भी स्कूल-कॉलेज बंद रहते हैं, तो उनका मंत्रालय ये सुनिश्चित करेगा कि इससे स्टूडेंट्स का नुकसान न हो।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *