Connect with us

Bollywood

करीना कपूर ने मेलबर्न में किया टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का अनावरण, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें

Published

on

f2e3446c fc72 11e9 aa29 bae48cf1d327

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने मेलबार्न (ऑस्ट्रेलिया) में पुरूष व महिला टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी का अनावरण कर दिया है. इस दौरान सोशल मीडिया पर स्टेडियम से ट्रॉफी के साथ करीना कपूर की काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. करीना के इस अंदाज को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

Image result for latest images of kareena kapoor khan in melbourne for showing t20 trophy

बता दें कि ये टी-20 वर्ल्ड कप अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होंगे. करीना का कहना है कि इसका हिस्सा बनकर वह सम्मानित महसूस कर रही हैं. सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान करीना कपूर खान फॉर्मल अंदाज में दिखाई दे रही हैं.

Image result for latest images of kareena kapoor khan in melbourne for showing t20 trophy

इसे लेकर करीना ने कहा, “इस प्रतिष्ठित शाम का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं इन सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहूंगी जो अपने सपनों को साकार करने के लिए अपने-अपने देशों के लिए खेल रही हैं. एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उन्हें आगे आते देखना वाकई में सशक्तिकरण है.”
Image result for latest images of kareena kapoor khan in melbourne for showing t20 trophy
उन्होंने आगे कहा, “वे सभी के लिए प्रेरणादायक हैं. मेरे दिवंगत ससुर महानतम क्रिकेटर्स में से एक थे जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेला और ट्रॉफी का अनावरण करना मेरे लिए गर्व की बात है.”
Image result for latest images of kareena kapoor khan in melbourne for showing t20 trophy
जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी महिला वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट अगले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. वहीं आईसीसी मेंस वर्ल्ड टी-20 अगले साल अक्टूबर में खेला जाएगा. शुक्रवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने दोनों टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण किया. दोनों ट्रॉफी का अनावरण मेलबर्न में किया गया.
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *