Bollywood
कृति सैनन ने अमिताभ बच्चन के घर मनाई दिवाली, साथ में नजर आए सिद्धार्थ मल्होत्रा

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हर साल की तरह इस बार भी अपने जुहू स्थित बंगले ‘जलसा’ में एक दिवाली पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में अनेक सितारों ने शिरकत की.
अमिताभ बच्चन की इस पार्टी में अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, शाहरुख खान, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जैसे सितारे पहुंचे.
दिवाली पार्टी में कृति सैनन भी मेगास्टार अमिताभ के यहां पहुंचीं. इस दौरान उन्हें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ देखा गया.
कृति सैनन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने तस्वीरों के लिए पोज भी दिए. दोनों परंपरागत ड्रेस में काफी सुंदर दिख रहे थे.
कृति सैनन जहां पार्टी में साड़ी में नजर आईं तो वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा कुर्ता में नजर आए.
बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर हाउसफुल-4 में कृति सैनन भी हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.
इससे पहले इसी साल कृति सैनन लुका छिपी फिल्म में नज़र आ चुकी हैं. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
