Connect with us

Entertainment

खास दोस्त की शादी में श्लोका के साथ जमकर नाचे आकाश अंबानी , ईशा और आनंद भी थिरकते आये नजर!

Published

on

Untitled design 132

दोस्तों देश के सबसे आमिर बिजनेस मैन मुकेश और नीता की बेटी ईशा की शादी पिछले साल दिसम्बर में आनंद पीरामल के साथ बड़े धूमधाम से हुई थी। आनंद पीरामल ग्रुप के मालिक अजय पीरामल के बेटे हैं। वही श्लोका हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी हैं। श्लोका ने इसी साल 9 मार्च को आकाश अंबानी संग शादी रचाई थी। इस शादी में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थीं।

खास दोस्त की शादी में श्लोका के साथ जमकर नाचे आकाश अंबानी , ईशा और आनंद भी थिरकते आये नजर! 1

खास दोस्त की शादी में श्लोका के साथ जमकर नाचे आकाश अंबानी , ईशा और आनंद भी थिरकते आये नजर! 2

बता दे की मुकेश अंबानी की बहू श्लोका और बेटी ईशा की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।कुछ समय पहले ही श्लोका और ईशा का मां नीता अंबानी के साथ एक डांस वीडियो वायरल हुआ था। वहीं अब ईशा और श्ललोका का एक और वीडियो वायरल हो रहा है।

खास दोस्त की शादी में श्लोका के साथ जमकर नाचे आकाश अंबानी , ईशा और आनंद भी थिरकते आये नजर! 3

इस वीडियो में श्लोका पति आकाश और ईशा आनंद के साथ गोरे-गोरे गाने पर डांस करती दिख रही हैं। ये वीडियो अंबानी फैमिली के बेहद करीबी फ्रेंड की शादी का है। इस शादी में पूरा अंबानी परिवार शामिल हुआ था। इस मौके पर नीता अंबानी की बहन ममता दलाल भी मौजूद थीं। इसके अलावा आकाश और श्लोका की दूल्हा-दुल्हन के साथ तस्वीरें भी सामने आई हैं।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *