Bollywood
जब दिशा पटानी अपने ओवर फैशन की वजह से हुई ऑप्स मोमेंट की शिकार, दिख गया इतना कुछ
Published
1 year agoon
By
adminmagzian
हम सब लोग एक बात को तो जानते ही है और काफी बेहतर तरीके से समझते भी है कि कही न कही फ़िल्मी अभिनेत्रियों के लिए ये जो फैशन का वक्त है वो उन्हें फेमस करने के बड़ा ही काम आता है और कही न कही इस कारण से इन अभिनेत्रियों को लोकप्रियता के भंडार से सामना होता है जो अच्छी बात भी है लेकिन जब हम बात करते है ओवर की तो अति तो हर चीज की बुरी होती है
और ऐसा ही कुछ शायद दिशा पटानी के साथ में पिछले कुछ समय में देखने में भी आया है जो थोडा सा परेशान करने वाला उनको जरुर हो सकता है. दरअसल ये बाते अलग अलग इवेंट्स से जुडी हुई है जब कभी दिशा किसी वजह से तो कभी किसी वजह से परेशान हुई थी.
ऐसा दिशा के साथ में कभी जिम में तो कभी इवेंट्स के दौरान तो कभी कभी शूटिंग के दौरान भी हो जाता है और ऐसा जिसके साथ हो रहा है वो कोई अकेली अभिनेत्री नही है बल्कि अक्सर ही हम लोग ये एक्ट्रेसेज के साथ में होते हुए देखते है
और ये काफी बुरी चीज है लेकिन फैशन है और पब्लिक को थोडा बहुत ग्लैमर तो पसंद है ही जिसके चलते इस तरह के रिस्क लेने पड़ते है और शायद अभिनेत्रियाँ अपनी मर्जी से तो ये सब हर्गीच ही नही करती है क्योंकि कोई भी ऐसे मोमेंट का शिकार अपनी मर्जी से कभी भी नही होना चाहेगा.
वैसे अभी तो पूरी फिल्म इंडस्ट्री में काम काफी हद तक बंद ही पड़ा है लेकिन वक्त रहते हुए अगर सब कुछ संभाल लिया गया तो कही न कही हम एक चीज समझ सकते है कि ये काफी ज्यादा ख़ास हो सकता है और ये चीज जरूरी भी है. क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री के बिना तो लोगो के अन्दर मनोरंजन की ही कमी हो जायेगी और दिशा भी आने वाले कई प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली है ऐसा बताया जा रहा है.