Connect with us

Bollywood

जैकलीन फर्नांडिस ने पेट के ऊपर बनवाया पहला टैटू, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल!

Published

on

Untitled design 1 14

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की हॉट और खुबसूरत अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिस जल्द ही ड्राइव में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आने वाली है जो की नेटफ्लिक्स पर एक नवंबर को रिलीज होगी।

sushant sing

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अक्सर चर्चा में बनी रहती है। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह पहली बार टैटू बनवाते हुए दिख रही हैं।

Image result for latest images of JACQUELINE FERNANDEZ WITH HER FIRST TATTOO ON BELLY

बताद इ की इस वीडियो में जैकलीन अपने दोस्तों के साथ टैटू बनावा रही हैं। टैटू बनवाते समय जैकलीन काफी एक्साइटिड नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री जैकलीन का ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।

Image result for latest images of JACQUELINE FERNANDEZ WITH HER FIRST TATTOO ON BELLY
जैकलीन ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पहली बार टैटू। जैकलीन ने अपना पहला टैटू पेट के ऊपर बनवाया है और वीडियो में वो अपने टैटू को दिखाती हुई भी नजर आ रही हैं। वहीं जैकलीन के वीडियो पर सोशल यूजर खूब कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर ने लिखा है कि हॉट लिखा है।
Image result for latest images of JACQUELINE FERNANDEZ WITH HER FIRST TATTOO ON BELLY
बता दें कि जैकलीन ने फिल्म ‘अलादीन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि उनको पहचान सलमान खान के साथ की गई फिल्म ‘किक’ से मिली। अब जल्द ही जैकलीन फर्नांडिस, सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘ड्राइव में नजर आने वाली है। बता दे की जैकलिन आखरी बार फिल्म रेस 3 में सलमान खान के साथ नजर आई थी।
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *