Connect with us

Bollywood

ट्रेंडी लुक में देर रात धर्मा ऑफिस के बाहर दिखीं जाह्नवी कपूर, देखें तस्वीरें!

Published

on

Untitled design 76

दोस्तों बाॅलीवुड फिल्म जगत के दिव्यगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म का रगिल गर्ल में गुंजन सक्सेना की बायोपिक में नजर आने वाली है, हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी की है। साथ ही वे जल्दी ही फिल्म दोस्ताना 2′ में नजर आएंगी। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरु कर दी है। हाल ही में जाह्नवी को धर्मा ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया।

09 02 572329380jahnvi kapoor 709 02 224137380janhvi kapoor 6

09 02 572329380jahnvi kapoor 7
09 02 224137380janhvi kapoor 6

बता दे की जाह्नवी इस दौरान व्हाइट हुडी के साथ मैचिंग शाॅर्ट्स में नजर आई। मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर्स और पिंक ग्लाॅस के साथ व्हाइट स्नीकर्स पेयर किए थे। इस दौरान उन्होंने ऑफिस के बाहर एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए पोज दिए।जाह्नवी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

09 01 524929380janhvi kapoor 4
09 01 237889380janhvi kapoor 2

09 01 524929380janhvi kapoor 409 01 237889380janhvi kapoor 2

आपको बता दे की जाह्नवी ने बहुत कम वक्त में अपनी काम और क्यूटनेस से सभी को अपना दीवाना बना लिया है। जाह्नवी अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं और रूटीन से जिम जाती हैं। उनके जिम लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं।

09 01 086569380janhvi kapoor 1

09 01 086569380janhvi kapoor 1

बता दे की फिल्म दोस्ताना 2′ में कार्तिक आर्यन और लक्ष्य नजर आएंगे। टीवी जगत के अभिनेता लक्ष्य इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक इस फिल्म में कार्तिक और लक्ष्य गे बनेंगे। जाह्नवी ने हाल ही में ‘का रगिल गर्ल’ फिल्म की शूटिंग खत्म की है। यह फिल्म गुंजन सक्सेना की बायोपिक है। इसके अलावा वो करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त’ में भी जाह्नवी कपूर दिखाई देंगी।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *