Bollywood
दिवाली पार्टी में गोविंदा के गाने पर राजकुमार राव संग जमकर नाचीं एकता कपूर, VIDEO वायरल
Published
1 year agoon
By
adminmagzian
हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के मौके पर बॉलीवुड सितारों ने जमकर पार्टियों का आयोजन किया. इसी कड़ी में हाल में एकता कपूर ने भी एक प्राइवेट दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें उनके कई करीबी दोस्त पहुंचे थे. अब इस पार्टी से एकता कपूर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अभिनेता राजकुमार राव के साथ खूब ठुमके लगाती नज़र आ रही हैं.
एकता कपूर ने डांस का ये वीडियो खुद ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में एकता कपूर, राजकुमार राव के साथ गोविंदा के सुपरहिट गाने ‘अंखियों से गो ली मा रे’ गाने पर नाचते नज़र आ रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए एकता ने लिखा, “इसको तो शेयर करना ही था. मैं डांस नहीं कर सकती, लेकिन मुझे लगता है कि जुम्बा और हर जुर्म में मेरे पार्टनर ने मेरी मदद की. दिवाली की मुलाकात (छोटी सी) एक ऐसे माहौल में बदल गई कि राजकुमार राव के साथ जमकर डांस किया.”
आपको बता दें कि एकता कपूर की दिवाली पार्टी में ऋषि कपूर और नीतू कपूर, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर, करण जौहर, हुमा कुरैशी, जैकी भगनानी, संजय कपूर और मनीश मल्होत्रा समेत कई मेहमान पहुंचे थे.