Connect with us

Bollywood

दिवाली पार्टी में गोविंदा के गाने पर राजकुमार राव संग जमकर नाचीं एकता कपूर, VIDEO वायरल

Published

on

हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के मौके पर बॉलीवुड सितारों ने जमकर पार्टियों का आयोजन किया. इसी कड़ी में हाल में एकता कपूर ने भी एक प्राइवेट दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें उनके कई करीबी दोस्त पहुंचे थे. अब इस पार्टी से एकता कपूर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अभिनेता राजकुमार राव के साथ खूब ठुमके लगाती नज़र आ रही हैं.

rajkummar rao dancing with ekta kapoor in Diwali party video goes viral

एकता कपूर ने डांस का ये वीडियो खुद ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में एकता कपूर, राजकुमार राव के साथ गोविंदा के सुपरहिट गाने ‘अंखियों से गो ली मा रे’ गाने पर नाचते नज़र आ रहे हैं.

वीडियो शेयर करते हुए एकता ने लिखा, “इसको तो शेयर करना ही था. मैं डांस नहीं कर सकती, लेकिन मुझे लगता है कि जुम्बा और हर जुर्म में मेरे पार्टनर ने मेरी मदद की. दिवाली की मुलाकात (छोटी सी) एक ऐसे माहौल में बदल गई कि राजकुमार राव के साथ जमकर डांस किया.”

Image result for latest images of raj kumar rao dance with ekta kapoor on diwali party

आपको बता दें कि एकता कपूर की दिवाली पार्टी में ऋषि कपूर और नीतू कपूर, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर, करण जौहर, हुमा कुरैशी, जैकी भगनानी, संजय कपूर और मनीश मल्होत्रा समेत कई मेहमान पहुंचे थे.

Image result for latest images of raj kumar rao dance with ekta kapoor on diwali party

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *