Lifestyle
प्यार अगर सच्चा हो तो मंज़िल मिल जाती है! लॉकडाउन के दौर में कपल ने Zoom पर रचाई शादी

कहते हैं कि जब किसी रास्ते पर जाने का सोच लिया, तो कोई भी आपदा आपको मंज़िल तक पहुंचने से रोक नहीं सकती. कुछ ऐसा ही प्रीत सिंह और नीत कौर के साथ भी हुआ है.
Source: SW
[fwdevp preset_id=”sticky player” video_path=”{source:’https://livestream.knowtable.xyz:5443/show/streams/Publictv.m3u8′, label:’live tv’, videoType:’hlsLiveStream’, isLive:’yes’, isPrivate:’no’}” start_at_video=”1″ playback_rate_speed=”1″]
कई सालों तक एक-दूसरे को समझने वाले इस प्रेमी जोड़े ने 4 अप्रैल को शादी रचाई. 29 वर्षीय प्रीत मर्चेंट नेवी ऑफ़िसर हैं और पिछले 6 महीनों से शादी की तैयारियां कर रहे थे. हांलाकि, कोरोना की वजह से उनकी शादी धूम-धाम से नहीं हो पाई, पर हां दोनों ने परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में नई शुरुआत ज़रूर शुरू कर दी.
Source: SW
Zoom पर शादी करने वाले कपल की शादी में ऑस्ट्रेलिया और दुबई से दोस्त-रिश्तेदार शामिल हुए. डांस भी हुआ और इस तरह इनकी शादी को सबने मिल कर यादगार बना दिया. दूल्हे का कहना है कि हम 6 महीने से शादी की तैयारी कर रहे थे, लेकिन कोरोना की वजह से दिल टूट गया. पर हर बादल में सिल्वर लाइन होती है. वो ही हमने भी किया.
Source: SW
प्रीत मुंबई से हैं और नीत दिल्ली से. कपल श्रीलंका में हनीमून मनाने वाला था, जो कि अब नहीं होगा. पर एक अच्छी बात ये हुई कि प्रीत और नीत दोनों वर्चुअली तो एक मैरिड कपल हो ही गए हैं.