Connect with us

Bollywood

फिर दिखा कंगना का बोल्ड अंदाज़, ऑफ शोल्डर गाउन में दिखाई का तिलाना अदाए!

Published

on

Untitled design 190

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की क्वीन अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज और डिफ्रेंट ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। आए दिन कंगना अपने बोल्ड लुक से सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। चाहें पार्टी का हो या एयरपोर्ट लुक उनके फैशन सेंस को लोग काफी पसंद करते हैं। उनकी एक झलक के लिए फैंस बेताब रहते हैं।

11 19 217264430kangana ranaut 8

11 19 217264430kangana ranaut 8
11 20 080569580kangana ranaut 4

11 20 080569580kangana ranaut 4हाल ही में एक बार फिर कंगना एक इवेंट में शरीक हुईं। इस दौरान उनका लुक काफी हटकर और हॉट है। इस मौके पर बॉलीवुड की क्वीन टाइगर प्रिंट सिल्वर और ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आईं। कंगना की इस ड्रेस का फ्रंट भले ही गाउन स्टाइल का था लेकिन इसके साथ उन्होंने ब्लैक पैंट भी वियर की थी जो उनके कंफर्ट लेवल को बढ़ाती नजर आई।

11 19 380123210kangana ranaut 2

11 19 532530325kangana ranaut 6

11 19 380123210kangana ranaut 2

11 19 532530325kangana ranaut 6

बता दे की अभिनेत्री कंगना की ये ड्रेस मेलबर्न के फेमस फैशन डिजाइनर टोनी मैटिसव्स्की ने डिज़ाइन की है। कंगना पहले भी कई बार इस डिजाइनर की ड्रेसेस में अपनी खूबसूरती बिखेरती नजर आ चुकी हैं। इस ड्रेस के साथ स्मोकी आइज, न्यू ड मेकअप  वे बेहद सुन्दर नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने इस बोल्ड और यूनिक स्टाइल से सबको इंप्रेस किया।

11 20 213009335kangana ranaut 5

11 19 024298615kangana ranaut 1

11 20 213009335kangana ranaut 511 19 024298615kangana ranaut 1

बता दे की आखरी बार कंगना फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ में राजकुमार राव के साथ नजर आई थीं। इन दिनों दिवंगत नेता जयललिता की बायोपिक थलाइवी की शूटिंग कर रही है। तमिल में ‘थलाइवा’ और हिंदी में ‘जया’ नाम से बन रही इस बायोपिक का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं। साथ ही कंगना रनौत अब ‘धाकड़’ में बड़ी-बड़ी गन चलाती नजर आएंगी। कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ का पोस्टर रिलीज हो गया है। कंगना रनौत का अंदाज एकदम खत रनाक दिख रहा है, और ‘धाकड़’ 2020 में दिवाली पर रिलीज होगी।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *