Connect with us

Bollywood

बगैर शादी के ही अपने बॉयफ्रेंड के बच्चे की माँ बनने जा रही है ये मशहूर अभिनेत्री!

Published

on

Untitled design 1 44

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की अभिनेत्री और निर्देशक अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन कुछ समय पहले एक मि स्ट्री बॉय के साथ फोटो डालने पर खबरों में आई थी और अब वे फिर से वे खबरों में आ गई है। बता दे की सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस कल्क‍ि कोचलिन माँ बनने वाली हैं।

kalki

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कल्कि ने खुद इसका खुलासा किया है। कल्कि ने कहा- ‘मैं पहले ही चीजों में प्रति अपने रिएक्शन में काफी बदलाव महसूस कर रही हूं। मैं अब पहले से कही ज्यादा डे लिब्रेट, सु स्त और बी मार सी हो गई हूं। जब आपके भीतर मां बनने का एहसास आता है। यह आपके साथ व्यक्ति की भावना को एक नई चेतना लाता है।’

1523501488 Kalki Koechlin White Gown Embellished Ensamle

1523501488 Kalki Koechlin White Gown Embellished Ensamle

कल्कि के ब्वॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग इजरायली कंपोजर, टीचर और पियानिस्ट हैं। गाय हर्शबर्ग फिलहाल मुंबई में रह रहे हैं। खबरों के मुताबिक वो जा नवरों के लिए काम करने वाली एक एनजीओ से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने येरुसलम की एकैडमी से ग्रैजुएशन की है। कल्कि ने पिछले महीने गाय के साथ फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों ख़ुशी एन्जॉय करते नजर आए थे।

Kalki Koechlin is expecting her first child

kalki with bf

Kalki Koechlin is expecting her first childkalki with bf

वहीं इस साल अप्रैल में भी कल्कि ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें गाय पियानो बजाते नजर आए थे। कल्कि ने इस फोटो से कंफर्म कर दिया था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बता दें कि साल 2011 में कल्कि ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप से शादी की थी। दोनों ने एक- दूसरे को दो साल तक डेट करने के बाद शादी की थी। हालांकि दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और साल 2015 में उन्होंने अलग होने का फैसला किया। दोनों अब भी दोस्त हैं, लेकिन साथ नहीं हैं। बता दे की कल्कि ‘देव डी’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘यह जवानी है दीवानी’, ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकि है।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *