Connect with us

Bollywood

बन-ठन कर रानू मंडल ने किया रैंप वॉक, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ VIRAL

Published

on

कोलकाता के एक रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर गुजर-बसर करने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरती हैं. सोशल मीडिया सेंसेशन से बॉलीवुड सिंगर बनीं रानू मंडल (Ranu Mondal) अब अपने हैवी मेकअप और रैंपवॉक के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. लोग उनके वीडियो और तस्वीरों पर जमकर MEME बनाकर वायरल कर रहे हैं.

Image result for latest images of ranu mandal ramp walk

महज एक वीडियो वायरल होने के बाद रातोंरात सुपरस्टार बन गईं रानू मंडल के बॉलीवुड डेब्यू सॉन्ग ‘तेरी मेरी कहानी’ को भी काफी पसंद किया गया. लेकिन अब कुछ ऐसा हो रहा है कि आए दिन रानू सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. अब उनका यह रैंप वॉक वाला वीडियो लोगों को हजम नहीं हो रहा.

View this post on Instagram

Ranu mondal fhason #ranumondal #bollywood #tiktokindia

A post shared by afzal Sheikh786 (@afzal_sheikh_786) on

इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि रानू मंडल एक फैशन डिजायनर के साथ रैंप पर वॉक करते हुए अपना ड्रेस फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. बता दें कि एक निजी कार्यक्रम के लिए सज-धज कर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने रैंप वॉक भी किया. लेकिन रानू मंडल का ये अंदाज देख अब सभी हैरत में हैं.

Image result for latest images of ranu mandal ramp walk

इन तस्वीरों और इस वीडियो के बाद से अब रानू मंडल को अपने मेकअप और स्टाइल के लिए ट्रोल होना पड़ रहा है. बता दें कि बीते दिनों मीडिया और फैंस से बद्तमीजी करने वाले वीडियोज को लेकर भी सोशल मीडिया यूजर्स ने रानू मंडल को काफी घेरा था.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *