Connect with us

Bollywood

बीच समंदर भूमि का बिकिनी में दिखा हॉट अवतार, फॅमिली के साथ यु मनाया नया साल!

Published

on

Untitled design 9 696x364 1

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की जानी मानी एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ये साल बहुत अच्छा रहा है उनकी सारी फिल्मे हिट रही है साथ ही इन दिनों अपने बोल्ड लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में यानी नए साल की शुरूआत में एक्ट्रेस का बेहत हॉट अवतार देखने को मिला। एक्ट्रेस ने नए साल का स्वागत कुछ अलग ही अंदाज में किया। भूमि ने अपनी बोल्ड अंदाज की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। एक्ट्रेस की इस तस्वीर को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

बीच समंदर भूमि का बिकिनी में दिखा हॉट अवतार, फॅमिली के साथ यु मनाया नया साल! 1

बता दे की भूमि ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, अगले दशक के लिए मेरा मूड। वायरल तस्वीर में भूमि ग्रीन कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं और समंदर की लहरों के साथ खूब मस्ती कर रही हैं। एक्ट्रेस का ये हॉट अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है और फैंस कमैंट कर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।

बीच समंदर भूमि का बिकिनी में दिखा हॉट अवतार, फॅमिली के साथ यु मनाया नया साल! 2

इसके साथ ही एक्ट्रेस में बीच समंदर में फ्रैंड्ज और बहन के साथ मस्ती करते हुए की एक वीडियो क्लिप भी शेयर की है। भूमि की सिस्टर समीक्षा पेडनेकर ने भी अपने इंस्टा अकाउंट में बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमे दोनों बहनें काफी खुश नजर आ रही हैं।

बीच समंदर भूमि का बिकिनी में दिखा हॉट अवतार, फॅमिली के साथ यु मनाया नया साल! 3

View this post on Instagram

Cause life is all about beautiful moments and the last decade gave me so many. It gave me life experiences that have made me stronger. It took away a lot of people I love and that vacuum can never be filled 🙂 But it also gave me an opportunity to chase my dream and it gave me all of you,my family that keeps showering me with such love. It gave me people that have been nothing less than angels in my life and I can’t thank you enough for supporting and loving me like your own. Am living my dream in every way possible. Am full of gratitude and feel blessed to have my loved ones happy and healthy. The next decade is only going to be better. To a better world and a happier you 😘 #2019 #2020 #gratitude #happynewyear #happy2020

A post shared by Bhumi✨ (@bhumipednekar) on

एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में देखा गया, फिल्म  बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।  साथ ही भूमि फिल्म सांड की आँख मेभी नज़र आयी थी। फिल्म में भूमि के साथ तापसी पन्नू भी अहम किरदार में नजर आईं थी। भूमि को अपनी आने वाली फिल्मों से भी काफी उम्मीदें हैं। भूमि की आगामी फिल्मों में करण जौहर की तख्त, अलंकृता श्रीवास्तव की डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे और अक्षय कुमार की दुर्गावती शमिल हैं।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *