Bollywood
ब्वॉयफ्रेंड ने दिया ऐसा बर्थडे गिफ्ट, सुष्मिता बोलीं- शुक्रिया जान
Published
1 year agoon
By
adminmagzian
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने 19 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ सुष्मिता के फैंस ने भी उन्हें बधाई दी, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman shawl) की हुई, जिन्होंने सुष्मिता की दोनों बेटियों के साथ मिलकर टेरेस पर सरप्राइज पार्टी अरेंज की थी. सुष्मिता इस खास सजावट और माहौल को देख भावुक हो गईं. सुष्मिता ने इस वीडियो को खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
View this post on InstagramA post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on
इस वीडियो के कैप्शन में सुष्मिता ने लिखा कि यह बिल्कुल जादू से भरा जन्मदिन था. मैंने जो मांगा वो मुझे मिला। इस बर्थडे सरप्राइज के लिए शुक्रिया जान रोहमन शॉल. सबने अपनी भूमिका अच्छे से निभाई, मुझे इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था. यह रहा जादू बिखेरता टेरेस, लाइट, टेंट, बैलून, टेस्टी केक और दिल में बस जाने वाले ये बिखरे खत. सुष्मिता द्वारा शेयर किए इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग रोहमन की काफी तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने इतने खूबसूरत अंदाज में सुष्मिता का जन्मदिन सेलीब्रेट किया.
गौरतलब है कि 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया और बॉलीवुड में उन्होंने ‘दस्तक’ फिल्म से एंट्री की थी. सुष्मिता ने दो बेटियों को गोद लिया हुआ है. साथ ही वह रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में हैं। दोनों अक्सर अपनी कैमेस्ट्री को फेसबुक पर शेयर करते हैं.