Bollywood
महिला सशक्तिकरण पर ऐश्वर्या राय की बेटी ने दी दमदार स्पीच, अमिताभ बच्चन बोले- हमारी आराध्या महिलाओं का गर्व

बीते रोज़ बॉलीवुड के कई सितारे अपने बच्चों के स्कूल में हुए एनुअल डे कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर अमिताभ बच्चन तक पहुंचे थे. खास बात ये रही कि इस कार्यक्रम में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर शानदार स्पीच दी. छोटी सी उम्र में एक अहम स्पीच देने पर आराध्या के दादा यानी अमिताभ बच्चन काफी खुश हैं.
इस कार्यक्रम में आराध्या की हौसलाअफज़ाई के लिए उनकी मम्मी ऐश्वर्या, पापा अभिषेक और दादा अमिताभ बच्चन मौजूद रहे. इस दौरान आराध्या ने महिला सशक्तिकरण को लेकर स्टेज से शानदार स्पीच दी, जिसे मोनोलॉग भी कहा जा रहा है. इस दौरान उनकी बुआ यानी की श्वेता बच्चन उनकी परफॉर्मेंस को रिकॉर्ड भी करती नज़र आईं.
Wow!!!!! Extremely talented darling Aaradhya. What a confidence. @juniorbachchan @SrBachchan Ji @earth2angel
Babuji, Dadji, Dadiji, papa, mom’s proud Aaradhya. https://t.co/xBQyAUjKjZ
— Jasmine Jani ❤️EF (@JaniJasmine) December 20, 2019
आराध्या के इस वीडियो को जैस्मीन जानी नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसी वीडियो को रीट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, “परिवार का गर्व.. एक लड़की का गर्व.. महिलाओं का गर्व. हमारी प्यारी आराध्या.”
.. the pride of the family .. the pride of a girl .. the pride of all women ..
OUR dearest AARADHYA .. https://t.co/jQ9FFrmBEZ— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 20, 2019
वीडियो में आराध्या कहती हैं, “मैं एक कन्या हूं. मैं ख्वाब हूं, एक नए युग का ख्वाब. हम एक नई दुनिया में जागेंगे. एक ऐसी दुनिया में जहां मैं सुरक्षित रहूं. मुझे प्यार मिलेगा, मेरा सम्मान होगा. एक ऐसी दुनिया जहां मेरी आवाज़ को अज्ञानता और गुस्से से चुप्प नहीं कराया जाएगा, बल्कि समझदारी से उसे सुना जाएगा. एक ऐसी दुनिया जहां ज्ञान जीवन की किताबों से मिलेगा, मानवता की बयार से आज़ाद होकर बढ़ेगा.”