Entertainment
मां की आई चिठ्ठी ने खोला सिद्धार्थ शुक्ला की शादी का राज

बिग बॉस में हर दिन सभी को घरवालों के नजदीक लाने के लिए अलग अलग टास्क करवाए जा रहे है और पिछले हफ्ते के शो में क्रिसमस के लिए हुए टास्क में उनके पास आये घर वालो द्वारा बने हुए पकवान वही रोहित शेट्टी की एंट्री के बाद घर से आये हुए गिफ्ट भी सभी को दिए गए इसी के बाद सिद्धार्थ शुक्ला के घर से आई उनकी माँ की चिट्ठी ने उनके आखो में आशु ला दिए थे
जैसे ही ये चिट्ठी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सिद्धार्थ शुक्ला की शादी के बाते सामने आने लगी अगर चिट्ठी को Zoom करके पड़े तो उसमे साफ साफ दिखाई दिया की उसमे लिखा है
” घर में सभी तुजे याद करते है बड़ी छोटी बाना सोना और शीना & Extended Family की तरफ से wish you a happy birthday ”
चिट्ठी में उनकी माँ ने Extended Family लिखा है तो क्या ऐसे में इशारा इस तरफ है की वो करने जा रहे है जल्द शादी पर ये तो जब बिग बॉस के घर से सिद्धार्थ के एक्ज़िट पर ही पता चलेगा
इसमें शीना का नाम लिखा गया है शीना वही है जिसके टॉवल को सहनाज की कप्तानी के सिद्धार्थ ने दाव पर लगा दिया था और आरती ने भी शो के दौरान कहा था की शीना सिद्धार्थ के बहुत नजदीक है और बहुत अच्छी दोस्त भी है