Connect with us

Lifestyle

ये हैं भारत की सबसे सस्ती BS6 कारें, 2 लाख से शुरू होती है कीमत

Published

on

हम आपको भारत की सबसे सस्ती बी एस सिक्स कारों ( Cheap Indian BS6 Cars ) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।

नई दिल्ली: भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर पिछले 1 साल से मंदी की मार झेल रहा है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि 81% लोग 10 लाख से नीचे की कारें खरीद रहे हैं। इससे एक बात साफ है कि लोगों को महंगी कारों की जगह सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली कारें ज्यादा पसंद आ रही है। भारत में बी एस सिक्स नॉर्म्स लागू हो चुके हैं ऐसे में हम आपको भारत की सबसे सस्ती बी एस सिक्स कारों ( Cheap Indian BS6 Cars ) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Renault kwid :

Renault Kwid Price, Images, Reviews and Specs

डिजाइन और कीमत की बात करें तो रेनो क्विड को भारत में काफी पसंद किया जाता है अगर इसे भारत की सबसे सस्ती हैचबैक कार कहे तो यह गलत नहीं होगा। इस कार की कीमत 2.92 लाख से शुरू होती है। रेनो क्विड bs6 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Hyundai Santro :

Hyundai Santro Price, Images, Reviews and Specs

हुंडई सैंटरो भारत की एक नामी किफायती कार है जिसे हाल ही में दोबारा से लांच किया गया है। अगर आप हुंडई सैंटरो bs6 खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में इसकी कीमत 4.57 लाख से शुरू होती है और यह कार 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Maruti Alto :

Maruti Alto 800 Price 2019, Car Images, Mileage, Specs & Colours ...

मारुति सुज़ुकी ऑल्टो भारत में एक बेहद ही पॉपुलर कार है और इस साल 2019 में ही bs6 नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया जा चुका है ऐसे में अब आप इसे खरीद सकते हैं। एक हैचबैक कार है जो 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। स्कॉर्पियो आप महज 2.94 लाख रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं।

Maruti s-presso :

Maruti Suzuki S-Presso Price, Images, Reviews and Specs

मारुति सुज़ुकी एस्प्रेसो को हाल ही में लांच किया गया था और यह एक माइक्रो एसयूवी है। भारत में मारुति एस-प्रेसो की शुरुआती कीमत 3.7 लाख रुपए है। यह एक बेहद हल्की कार है और यह 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *