Bollywood
रणबीर कपूर के साथ न्यू ईयर वेकेशन एंजॉय कर रही हैं आलिया भट्ट, सामने आ गई है तस्वीर

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर साथ में न्यू ईयर वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. आलिया ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो रणबीर और अयान मुखर्जी के साथ नज़र आ रही हैं. अयान खुद ये सेल्फी लेते नज़र आ रहे हैं, जबकि आलिया, रणबीर के साथ नज़र आ रही हैं.
वेकेशन की इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा, “सबसे अच्छे लड़के (और अच्छी लड़की).” आलिया और रणबीर के फैंस इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. महज़ तीन घंटे में ही इस फोटो को इंस्टाग्राम पर 15 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और फैंस हज़ारों कमेंट्स भी कर रहे हैं.
इससे पहले आलिया ने बीते रोज़ भी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो धूप में सुकून के पल बिताती नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ आलिया ने लिखा, “रोशनी आ रही है 2020.”
आपको बता दें कि आलिया और रणबीर ही नहीं बॉलीवुड के कई सितारे भी इस वक्त देश और विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं. बीते रोज़ भूमि पेडनेकर की भी कुछ खास तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें वो पूरे परिवार के साथ न्यू ईयर वेकेशन एंजॉय करती दिखी थीं. भूमि की बिकीनी में तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई.