Connect with us

Bollywood

रणवीर सिंह के ‘रेड डेविल’ लुक से डरकर रोने लगी बच्ची, VIDEO हुआ VIRAL

Published

on

437175 ranveer singh

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह(Ranveer Singh) अपने अतरंगी स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. उनके डिफ्रेंट लुक्स हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं. लेकिन उनके इस स्टाइल को एक छोटी बच्ची नहीं समझ पाई और उन्हें देखते ही रोने लगी. अब इस वीडियो के सामने आने के बाद से लोग रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को ट्रोल कर रहे हैं और वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.

Image result for latest images of ranveer singh in red devil look

मंगलवार रात रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुए. जहां से उनकी एक रेड ड्रेस वाली कुछ तस्वीरें सामने आईं. इन तस्वीरों ने ही सबका ध्यान खींचना शुरू कर दिया. जहां कोई रणवीर (Ranveer Singh) को ‘लाल परी’ तो कोई ‘लाल बेगम’ कहकर पुकार रहा था. लेकिन बाद में इसी जगह का एक वीडियो सामने आया जिसे देखकर आप भी हैरत में आ जाएंगे…

Image result for latest images of ranveer singh in red devil look

इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि कैसे रणवीर (Ranveer Singh) अपने सिर को ढंके हुए एक अजीबो गरीब लाल रंग के लिबास में कार की तरफ बढ़ रहे हैं. जहां एक बच्ची भी अपने पिता की गोद में खड़ी है. रणवीर पर नजर पड़ते ही यह लड़की रोने लगती है. रणवीर प्यार से उसकी पीठ पर हाथ भी फेरते हैं, लेकिन बच्ची मुंह मोड़कर पापा के गले लग जाती है.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब रणवीर ने अपने ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से सुर्खियां बटोरी हो. 33 वर्षीय स्टार ने पहले भी अपने मा रियो पोशाक को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद बीते हफ्ते रणवीर ने अपने लाखों रुपये की कीमत वाले बरबेरी लुक से सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया था.

iifa 2019

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही आगामी फिल्म ’83’ में नजर आने वाले हैं. शादी के बाद पहली बार इस फिल्म में पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *