Bollywood
रिलीज़ हुआ ‘म रजावां’ का डांस नंबर ‘एक तो कम जिंदगानी’, नोरा फतेही ने फिर दिखाया जलवा!

दोस्तों बाॅलीवुड फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ फिल्म ‘म रजावां’ में नजर आने वाले है इस का पहला गाना सुपर हिट हो चूका है। ‘म रजावां’ का पहला गाना ‘तुम ही आना’ रिलीज किया गया था। ये एक रोमांटिक नंबर था। ये बहुत ही इमोशनल ट्रैक है जिसे जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है और अब का दूसरा गाना ‘एक तो कम जिंदगानी’ हाल ही में रिलीज़ हुआ है।
इस गाने में नोरा फतेही का बेहद बो ल्ड अंदाज नजर आ रहा है। बता दें कि यह साॅन्ग फिल्म ‘जाबांज’ के सुपरहिट गाने ‘प्यार दो प्यार लो’ का रीमेक है। इस गाने को फिल्म के लिए रिक्रिएट किया गया है। गाने की स्टारटिंग में नोरा को कहते दिखाया गया है कि वो अपनी बेचलरेट में आईं और इस खास शाम को और भी खास बनाने वाली हैं।



अपनी बैचलरेट को इंजॉय करते हुए नोरा ये डांस नंबर परफॉर्म करती दिख रही हैं। इस साॅन्ग की बात करें तो इसे रीमेक क्वीन नेहा कक्कड़ और यश नार्वकर ने गाया है। इसके बोल तनिष्क बागची और ए एम तुराज ने लिखे हैं। गाने के संगीत की बात करें तो वो भी तनिष्क बागची ने दिया है। गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।