Connect with us

Bollywood

विराट-अनुष्का, वरुण-नताशा ने सैफ-करीना और तैमूर के साथ स्विट्जरलैंड में मनाया New Year 2020

Published

on

887670 virat kohli anushka sharma saif ali khan kareena kapoor khan varun dhawan natasha dalal new year 2020

दुनिया भर में लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए हैं. ऐसे में सेलेब्स भी विंटर वेकेशन पर हैं और अपनो के साथ जश्न मना रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान और सैफ अली खान की तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इस तस्वीर में ये स्टार कपल बेटे तैमूर अली खान के साथ दिखाई दे रहा है. क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद ही ये तीनों करिश्म कपूर के साथ स्विट्जरलैंड रवाना हो गए थे.

Image result for latest images of virat kohli, anushka sharma celebrate new year with varun dhawan, natasha dalal and saif kareena in switzerland

तस्वीर की बात करें तो इसमें ये तीनों पार्टी मोड में दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी यहां से एक तस्वीर पोस्ट की है. अनुष्का शर्मा की इस तस्वीर में सैफ-करीना, विराट-अनुष्का और वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ दिखाई दे रहे हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

Image result for latest images of virat kohli, anushka sharma celebrate new year with varun dhawan, natasha dalal and saif kareena in switzerland

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इन सभी का वीडियो भी सामने आया है जिसमें ये अपने फैंस को न्यू ईयर की बधाईयां देते दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि करिश्मा कपूर ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है. स्विट्जरलैंड के बाद करिश्मा लंदन रवाना हो गई. करिश्मा ने लंदन में अपने दोस्तों मनीष मल्होत्रा, रानी मुखर्जी और करण जौहर के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया और इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की.

Image result for latest images of karishma kapoor with karan johar, rani mukherji in london

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *