Connect with us

Entertainment

शहनाज ने सिद्धार्थ से किया प्यार का इजहार,गले लग बोली- ‘शो नहीं तुम्हें जीतना चाहती हूं’!

Published

on

Untitled design 111 803x420 1

दोस्तों टीवी जगत के विवादित  शो ‘बिग बॉस ‘का 13वां सीजन नंबर वन शाे बन गया है। वीकेंड के वार में लमान ने इसकी घोषणा की। सलमान घर के अंदर आए और उन्होंने बताया कि इस बार का सीजन नंबर 1 है। इस मौके पर सलमान सभी 10 कंटेस्टेंट के साथ मिलकर केक काटते हैं। इसके साथ ही आज के एपिसोड में बहुत बड़ा धमाका देखने को मिलेगा।

शहनाज ने सिद्धार्थ से किया प्यार का इजहार,गले लग बोली- 'शो नहीं तुम्हें जीतना चाहती हूं'! 1

बता दे की सामने आए इस प्रोमो में शहनाज सिद्धार्थ को अपने प्यार इजहार करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में शहनाज एक बार फिर सिद्धार्थ को मनाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। वो बार-बार सिद्धार्थ के गले लगती हैं। सना के बहुत मनाने के बाद सिद्धार्थ भी उन्हें गले लगा लेते हैं।

शहनाज ने सिद्धार्थ से किया प्यार का इजहार,गले लग बोली- 'शो नहीं तुम्हें जीतना चाहती हूं'! 2बिग बॉस के घर के इस वीडियो में शहनाज गिल , सिद्धार्थ शुक्ला को डांटते हुए कह रही हैं, “मैं, तुझे बता रही हूं, मुझे हर्ट मत किया कर फालतू में।” बाद में शहनाज कह रही हैं, “मैं प्यार करती हूं तुझे, मैं मारूंगी अपने आप को। तू मेरा है, ठीक है, मैं फाड़ के रख दूंगी सबको। मुझे गेम नहीं जीतना, मुझे तुझे जीतना है।” शहनाज और सिद्धार्थ के इस वीडियो को देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं- ना- कहीं शहनाज सलमान खान की भविष्यवाणी पूरी कर रही हैं।

शहनाज ने सिद्धार्थ से किया प्यार का इजहार,गले लग बोली- 'शो नहीं तुम्हें जीतना चाहती हूं'! 3

बता दें कि वीकेंड का वॉर में सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को चेतावनी दी थी कि शहनाज उनसे प्यार करने लगी हैं, और उन्हें इस मामले में सावधान रहना होगा। सलमान ने सिद्धार्थ को समझाया कि वो शहनाज से दूर रहें। सलमान कहते हैं- ‘शहनाज तुम्हारे प्यार में पड़ गई हैं इसलिए सिद्धार्थ तुम्हें संभलकर रहने की जरूरत है। घर से बाहर आने के बाद उसके लिए बहुत मुश्किल हो जाएगा।’ वहीं सलमान सभी घरवालों को ये भी समझाते हैं कि शहनाज से इस बारे में कोई कुछ नहीं कहेगा ।

शहनाज ने सिद्धार्थ से किया प्यार का इजहार,गले लग बोली- 'शो नहीं तुम्हें जीतना चाहती हूं'! 4

शहनाज ने सिद्धार्थ से किया प्यार का इजहार,गले लग बोली- 'शो नहीं तुम्हें जीतना चाहती हूं'! 5

वहीं ये प्रोमो देखकर ऐसा लग रहा है कि सलमान की कही हुई बात बिल्कुल ठीक है। शहनाज सच में सिद्धार्थ के प्यार में पड़ गई हैं। इससे पहले शहनाज हमेशा कहती नजर आई हैं कि वो पारस से प्यार करती हैं लेकिन जब पारस से शहनाज को अटेंशन नहीं मिली तो उनकी दोस्ती सिद्धार्थ से हो गई। अब शहनाज, सिद्धार्थ से प्यार कर बैठी हैं। इस बार वीकेंड के वार में शहनाज कौर गिल का काफी ड्रामा देखने को मिला। माहिरा से जलन का टैग मिलने के बाद वो फूट-फूटकर रोने लगीं और फिर सलमान ने उन्हें जमकर डांटा। इसके बाद वो पूरा टाइम सलमान के सामने ही नहीं आ पाईं।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *