Connect with us

Bollywood

शादी के 10 साल पूरे होने पर शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के साथ किया लिप-लॉक, सामने आया VIDEO

Published

on

2818fe2a 67a8 46fe b79f 940cd6cf35cc

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की शादी को आज पूरे 10 साल हो गए हैं और इस खास मौके को वो बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रही हैं. शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के साथ लिपलॉक की एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. ये एक बूमरैंग वीडियो है जिसमें दोनों एक बेहद खूबसूरत जगह खड़े दिख रहे हैं. ये लोकेशन जापान की राजधानी क्योटो की है. इनके आस-पास पेड़ नजर आ रहे हैं और जमीन पर ढेर सारे पत्ते बिखरे हुए हैं. इसी रोमांटिक लोकेशन के बीच दोनों अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मना रहे हैं.

Image result for latest images of shilpa shetty with raj kundra at japan

ये वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, ”ताजी हवा और प्यार पर जिंदा हूं.. ये जगह किसी पोस्टकार्ड जैसी लगती है. इसे देखकर लगता है कि प्रकृति जितनी अनछुई रहेगी उतनी ही खूबसूरत रहेगी. क्योटो में सिर्फ खूबसूरत रंग ही नहीं मिले बल्कि किस भी मिला है. हैप्पी एनिवर्सरी.. 10 साल और न जाने कितने और…”

शिल्पा की इस पोस्ट पर कई बॉलीवुड सेलेब्स के भी कमेंट्स आ रहे हैं. जिनमें सोफी चौधरी, फराह खान जैसे सेलेब शामिल हैं. फराह खान ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हैप्पी एनिवर्सरी’. वहीं, सोफी चौधरी ने लिखा, ‘हैप्पी एनिवर्सी माई फेवरेट्स.. 10 साल कैसे? अभी तो लगता है तुमने डेटिंग शुरू की है. खुश रहो.’

Image result for latest images of shilpa shetty with raj kundra at japan

आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में राज कुंद्रा संग शादी की थी. दोनों ने पहले काफी समय एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी के बंधन में बंध गए. राज कुंद्रा की ये दूसरी शादी है. उस दौरान तो खबरें ये भी थी कि शिल्पा के कारण ही राज की पहली शादी टूटी थी. अब दोनों की शादी को 10 साल हो गए हैं और इनका एक बेटा भी है.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *