Bollywood
सनी लियोन पति के साथ दुबई में मना रही छुट्टियां, शेयर की पूल की HOT तस्वीरें
Published
1 year agoon
By
adminmagzian
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन इस समय पति और बच्चों के साथ दुबई में खास समय बिता रही हैं. अपनी इन वेकेशन्स की कई तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की हैं. सनी लियोन ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘सनी डे इन दुबई’.
A #Sunny day in Dubai!! ☀️ pic.twitter.com/hPQC8VvGjL
— Sunny Leone (@SunnyLeone) October 30, 2019
सिर्फ ट्विटर ही नहीं सनी लियोन ने इंस्टाग्राम पर भी अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. सनी ने पति डेनियल वेबर के साथ ये तस्वीर शेयर की और लिखा कि इस वो बहुत क्यूट हैं. इसके अलावा उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा कि ये इस पूल में ली गई उनकी आखिरी तस्वीर है लेकिन ये किसी पोस्टकार्ड जैसी लग रही है.
View this post on InstagramFinally some sun!! Thanks Dubai!
A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on
बता दें हाल ही में सनी अपने एक चैरिटी फंक्शन को लेकर सुर्खियों में थी. सनी लियोन अपनी एक पेंटिंग के चलते विवादों में घिरती नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक चैरिटी के लिए एक पेंटिंग बनाई थी, अब उसी को लेकर उन पर नकल का आ रोप लग रहा है. सनी ने जो तस्वीर पेंट की असल में वो तस्वीर फ्रांसीसी पेंटर मलिका फाव्रे की है. हालांकि सनी लियोन ने आ रोपों का तुरंत जवाब दिया और कहा कि उन्होंने ऐसा कोई दावा नहीं किया कि ये पेंटिंग उनकी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस पेंटिंग में सिर्फ रंग किए हैं.