Bollywood
सलमान की आवाज़ में रिलीज़ हुआ ‘दबंग 3’ का नया गाना, सोनाक्षी संग जमकर डांस करते दिखे चुलबुल पांडे

सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की मच अवेटेड फिल्म ‘दबंग 3’ एक और नया गाना रिलीज़ कर दिया गया है. इस गाने के बोल हैं ‘यूं करके’. गाना सलमान खान स्टाइल में शूट किया गया है. इसमें कॉमेडी भी है और रोमांस भी. साथ ही इस गाने में सलमान एक बार एक नए डांस स्टेप के साथ फैंस के साथ सामने आए हैं.
इस गाने की खास बात ये है कि इसे सलमान ने खुद अपनी आवाज़ में गाया है. इसमें सलमान के साथ पायल देव ने भी गाने को गाया है. ‘यूं करके’ गाने में संगीत साजिद-वाजिद की जोड़ी ने दी है और इस गाने को दानिश साबरी ने लिखा है.

आपको बता दें कि इस फिल्म में सलमान और सोनाक्षी के अलावा महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी हैं. सई सलमान के साथ इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म में विलेन के रूप में साउथ के स्टार किच्चा सुदीप नज़र आएंगे. पिछली फिल्मों की तरह इसमें अरबाज़ खान और माही गिल भी दिखाई देंगे.
Ye karo, wo karo, Sab karo,do whatever u want to do man lekin karo #YuKarkehttps://t.co/Lw2q9TfDsk @arbaazSkhan @sonakshisinha @saieemmanjrekar @PDdancing @KicchaSudeep @nikhil_dwivedi @SajidMusicKhan @wajidkhan7 @ipayaldev @danishsabri12 @VMVMVMVMVM @SKFilmsOfficial @TSeries
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) November 22, 2019