Connect with us

Bollywood

सांस लेने‌ में तकलीफ़ के चलते लता मंगेशकर को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया

Published

on

hjkj

स्वर कोकिला और भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर को सांस लेने‌ में तकलीफ़ के चलते आज रात दक्षिण मुम्बई स्थित ब्रीच कैंडी अ स्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते सोमवार की रात 1.30 बजे अस्प ताल में भर्ती कराया गया और उन्हें आई सीयू में रखा गया है.

Image result for latest images of lata mangeshkar is hospitalised

लेकिन जब लता मंगेशकर के पारिवारिक सूत्रों से संपर्क किया तो हमें बताया गया कि लता मंगेशकर पूरी तरह से अब पहले से स्वस्थ हैं और चिंता की कोई बात नहीं है.

Image result for latest images of lata mangeshkar is hospitalised

लता मंगेशकर की बहन ऊषा मंगेशकर से फ़ोन पर जानकारी देते हुए कहा, ”लता मंगेशकर को वाय रल इंफे क्शन हुआ है और अब वे रिकवर कर रही हैं. ऐसे में घबराने की कोई बात नहीं.”

Image result for latest images of lata mangeshkar is hospitalised

जब ऊषा मंगेशकर से लता मंगेशकर को अस्प ताल से डिस्चार्ज मिलने‌ के बारे में सवाल पूछा, तो तक उन्होंने कहा, “डॉक्टर ने उन्हें अस्प ताल में आराम की सलाह दी है, ऐसे में आज या फिर कल वो अ स्पताल से वापस घर आ जाएंगी. यकीन मानिए, सबकुछ सामान्य है, वर्ना मैं आपसे इतने आराम से बात नहीं कर रही होती.”

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *