India
सास से प्यार हुआ तो उसे लेकर भाग गया दामाद, फिर बेटी को पता चला तो

वो पंक्तियाँ तो आपने भी खूब सुन रखी होगी कि इंसान को प्यार तो किसी से भी और कही भी हो जाता है मगर प्यार ऐसा भी क्या करना कि आपकी जिन्दगी में ही खराबी होने लग जाए और रिश्तो में कौन किस जगह पर ठहरता है ये भी पता न चल सके. अभी हाल ही में एक ऐसा ही मामला यूपी के श्रावस्ती जिले में देखने में आया है जिसके बारे में जानकर के एक बार के लिए शायद आप अपना ही सर पकड़ लेंगे.
विजय कुमार नाम के युवक की शादी कुछ माह पहले मलखनवा गाँव की एक लड़की से हुई थी और वो उसे शादी करके अपने घर भी ले आया था लेकिन अब शादी हुई तो ससुराल तो जाना होता ही रहता है और इस कारण से विजय भी समय समय पर ससुराल जाता रहता था और साथ ही साथ में उसका भाई भी वहां जाता रहता था.
ऐसे में उसकी अपनी सास से मुलाकाते होने लगी और देखते ही देखते विजय का भाई और उसकी सास काफी नजदीक आ गये और इन्होने एक साथ रहने का निर्णय तक कर लिया. अब सास को उसका ही दामाद वहाँ से भगा ले गया और अपने घर अपने गाँव में ले आया. इसके बाद घर वालो ने इसका विरोध किया तो विजय के भाई ने पुलिस को बुला लिया.
पुलिस भी पूरा मामला देखकर के हैरानी व्यक्त की और बस चेतावनी देकर के छोड़ दिया कि आपस में कोई भी लड़ाई न करे. वही लोगो का कहना है कि सास अब उसके दामाद की बीवी बनकर के रह रही है और बेटी भी उसी घर में रहती है. माँ अपनी ही बेटी की जेठानी बन चुकी है और तमाम बाते हो रही है लेकिन विजय कुमार के भाई को इन सब बातो से कोई भी फर्क नही पड़ता है. वो तो बस जो हो रहा है उसी में ही जी रहा है और खूब आनंद भी ले रहा है.