Connect with us

कोरोना

कोरोना: 500 के नोटों का ऐसा इस्तेमाल किया कि पुलिस को उसे खोजकर गिरफ़्तार करना पड़ा

Published

on

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन है. सोशल मीडिया पर अफ़वाहें न फैलाने के लिए हर जगह पुलिस लगातार अपील कर रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर 2 अप्रैल, गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो टिक-टॉक पर बनाया गया था. इस वीडियो में एक शख्स नोटों से अपनी नाक पोंछता दिखाई दे रहा था. वीडियो वायरल होते ही शख्स को पुलिस ने धर दबोचा. फ़िलहाल शख्स पुलिस कस्टडी में है.

इन भाई साहब को देखें. कोरोना को अल्लाह का अजाब बताते हुए नोटों से नाक पोंछ रहे हैं. असल में ये अगर कोई अजाब है भी तो आपके दिमाग़ पर उसका असर है.फिलहाल तो पुलिस इन्हें गिरफ्तार करके इनके अजाब का इलाज कर रही है.
आप सबसे अपील है कि बाहरी स्वच्छता के साथ मानसिक सफ़ाई का भी ख्याल करें

कोरोना: 500 के नोटों का ऐसा इस्तेमाल किया कि पुलिस को उसे खोजकर गिरफ़्तार करना पड़ा

दुनियाभर में लोगों को सचेत किया जा रहा है कि साफ़-सफाई बरती जाए. हाथों से अपने नाक, मुंह और आंखों को न छुएं. ऐसे में एक शख्स ने टिक-टॉक पर एक वीडियो बनाया. हाथ में 500 के कई नोट दिखाई दे रहे हैं और नोटों से शख्स नाक पोंछ रहा है. नोटों से नाक पोंछने के बाद शख्स कैमरे पर कह रहा है, ‘कोरोना जैसी बीमारी का कोई इलाज नहीं है. ये अल्लाह का अजाब है. आप लोगों के लिए.’

ये वीडियो सोशल मीडिया पर हचक के वायरल हुआ. लोग तमाम तरह की बातें बताने लगे. किसी को ये कोरोना का मरीज़ दिख रहा था, तो किसी को दिमाग़ी तौर पर बीमार शख्स लग रहा था.

नासिक पुलिस ने एक ट्वीट किया. ‘नासिक रूरल पुलिस’ हैंडल से. ट्वीट में लिखा कि आरोपी के ख़िलाफ़ नासिक पुलिस, ग्रामीण के द्वारा क़ानूनी कार्रवाई की गई है. आरोपी पुलिस कस्टडी में है. महाराष्ट्र के नासिक का रहने वाला ये शख्स तो पुलिस की गिरफ़्त में आ गया.

# देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से

देशभर में कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले अब तक महाराष्ट्र से ही मिले हैं. केवल महाराष्ट्र से कोरोना संक्रमण के 423 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 42 लोग ठीक हो चुके हैं. 21 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र के बाद सबसे ज़्यादा मामले तमिलनाडु से सामने आए हैं. तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के कुल 309 मामले पाए गए हैं.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *