Connect with us

Entertainment

Bigg Boss 13: शेहनाज गिल से पारस छाबड़ा ने कराई स्पेशल मसाज, Watch Video

Published

on

437029 bigg boss1

सलमान खान (Salman Khan) के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)’ को शुरु हुए अब महज 4 दिन बीते हैं और इतने ही दिनों घर के हर सदस्य के कई रंग देखने को मिल चुके हैं. बुधवार के एपिसोड में जहां एक ओर लग्जरी टास्क के दौरान पार हुई हदों ने सबका मूड ऑफ किया तो वहीं दूसरी ओर पारस छाबड़ा और शेहनाज की नजदीकियों ने सबको चौंका दिया.

Image result for latest images of big boss 13 episode 3

इस चौथे दिन के एपिसोड में पारस छाबड़ा, शेहनाज गिल से मसाज लेते हुए नजर आए. बात शुरु हुई किचन एरिया में शेहनाज को दिए पारस के तानों से. क्योंकि भरी महफिल में पारस ने शेहनाज से कहा कि तुमने असीम का मसाज किया लेकिन तुमने मेरा मसाज नहीं किया.

Image result for latest images of big boss 13 episode 3

एपिसोड की इस क्लिपिंग में हम देख सकते हैं कि पारस और शेहनाज के बीच मसाज को लेकर काफी बहस होती है लेकिन अंत में शेहनाज पारस की बात मानकर उन्हें मसाज भी देती हैं.

क्या गर्लफ्रेंड को लगेगा बुरा
हाल ही में पारस की गर्लफ्रेंड ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें पारस पर पूरा भरोसा है. वह एक गेम के लिए अपनी रिलेशनशिप को खराब नहीं करेंगे. तो अब देखना यह होगा कि पारस की गर्लफ्रेंड का भरोसा कितने दिन तक कायम रहता है.

Image result for latest images of paras chabra with his girlfriend

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *