Entertainment
Bigg Boss 13: हाथापाई पर उतरे कंटेस्टेंट, सिद्धार्थ और रश्मि ने की हद पार!

हर दिन एक नए रोमांच के साथ आगे बढ़ रहे ‘बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)’ में बीती रात के एपिसोड में सारी हदें पार हो गईं. जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं घर के अंदर का हाई वो ल्टेज ड्रामा बढ़ता ही जा रहा है. अब ‘बिग बॉस (Bigg Boss)’ में मिले टास्क को जीतने के लिए प्रतियोगी किसी भी हद तक जाने में नहीं हिचकते हैं. बुधवार के एपिसोड में ऐसे ही एक टास्ट के चक्कर में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला ने सारी हदें पार कर दी हैं.
बुधवार के एपिसोड में ‘बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)’ के घर में मिले सां प सीढ़ी के टास्क के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हाय तौबा कर रहे हैं. यह विवाद अब बिग बॉस के घर से निकलकर सोशल मीडिया तक नजर आ रहा है. अब दो कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ा ई सोशल मीडिया पर #RashmiDesai vs #SiddhartShukla के नाम से छा गई है.
#Angry 😡 @Devoleena_23 ne kar di hai har hadd paar in this task, ab kya hoga #BiggBoss ka faisla?
Dekhiye aaj raat 10.30 baje aur anytime on @justvoot.@BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan @Vivo_India pic.twitter.com/cwh32tkFsb— Bigg Boss (@BiggBoss) October 23, 2019
घर में मौजूद सदस्य चौथे हफ्ते में होने वाले पहले फिनाले से अपने आपको बचाने के लिए पूरी मेहनत करते दिख रहे हैं. हुआ कुछ यूं कि इस एपिसोड में सां प सीढ़ी वाला जबरदस्त टास्क दिया गया. ‘बिग बॉस 13’ के घरवालों के यह हफ्ता काफी मेहनत वाला रहा है. वहीं अब ये टास्क इन लोगों के लिए जैसे सारी थकान का फ्र स्ट्रेशन निकालने वाला रहा.

इस सां प-सीढ़ी के खेल के दौरान Rashami Deasi और Sidharth Shukla में जबरदस्त झग ड़ा हो गया. इस जबरदस्त भिड़ं त को अब सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. गेम के दौरान रश्मि और सिद्धार्थ आपस में भिड़ जाएंगे, जिसे देखकर दर्शकों को खूब मजा आएगा. रश्मि के बाद सिद्धार्थ का अगला टारगेट देवोलीना नजर आ रही हैं.