Connect with us

Entertainment

Bigg Boss 13: हाथापाई पर उतरे कंटेस्टेंट, सिद्धार्थ और रश्मि ने की हद पार!

Published

on

हर दिन एक नए रोमांच के साथ आगे बढ़ रहे ‘बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)’ में बीती रात के एपिसोड में सारी हदें पार हो गईं. जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं घर के अंदर का हाई वो ल्टेज ड्रामा बढ़ता ही जा रहा है. अब ‘बिग बॉस (Bigg Boss)’ में मिले टास्क को जीतने के लिए प्रतियोगी किसी भी हद तक जाने में नहीं हिचकते हैं. बुधवार के एपिसोड में ऐसे ही एक टास्ट के चक्कर में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला ने सारी हदें पार कर दी हैं.

Image result for latest images of fight between rashmi desai and siddhartha shukla in bigg boss 13

बुधवार के एपिसोड में ‘बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)’ के घर में मिले सां प सीढ़ी के टास्क के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हाय तौबा कर रहे हैं. यह विवाद अब बिग बॉस के घर से निकलकर सोशल मीडिया तक नजर आ रहा है. अब दो कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ा ई सोशल मीडिया पर #RashmiDesai vs #SiddhartShukla के नाम से छा गई है.

घर में मौजूद सदस्य चौथे हफ्ते में होने वाले पहले फिनाले से अपने आपको बचाने के लिए पूरी मेहनत करते दिख रहे हैं. हुआ कुछ यूं कि इस एपिसोड में सां प सीढ़ी वाला जबरदस्त टास्क दिया गया. ‘बिग बॉस 13’ के घरवालों के यह हफ्ता काफी मेहनत वाला रहा है. वहीं अब ये टास्क इन लोगों के लिए जैसे सारी थकान का फ्र स्ट्रेशन निकालने वाला रहा.

Image result for latest images of bigg boss 13 saanp seedi task

इस सां प-सीढ़ी के खेल के दौरान Rashami Deasi और Sidharth Shukla में जबरदस्त झग ड़ा हो गया. इस जबरदस्त भिड़ं त को अब सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. गेम के दौरान रश्मि और सिद्धार्थ आपस में भिड़ जाएंगे, जिसे देखकर दर्शकों को खूब मजा आएगा. रश्मि के बाद सिद्धार्थ का अगला टारगेट देवोलीना नजर आ रही हैं.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *