India
नरेला क्वारंटीन में भर्ती दो जमातियों पर प्राथमिकी दर्ज, वार्ड के सामने शौच करने का है आरोप

दिल्ली पुलिस ने नरेला क्वारंटीन केंद्र में उपद्रव करने वाले दो लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। यह दोनों व्यक्ति निजामुद्दीन मरकज के तब्लीगी जमात में शिरकत कर चुके हैं और प्रशासन ने इन्हें मरकज से निकालकर यहां भर्ती कराया था। सफाई कर्मचारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि इन्होंने 31 मार्च के दिन अपने कमरे के बाहर ही शौच कर दिया था। एफआईआर में ये भी लिखा है कि ये दोनों आरोपी स्वास्थ्य विभाग और सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन भी नहीं कर रहे हैं और लोगों की जान को खतरे में डालते हुए कोरोना से लड़ने की पूरी मुहिम को खतरे में डाल रहे हैं।
बागपत से एक कोरोना पॉजिटिव फरार
इससे पहले आज उत्तर प्रदेश के बागपत से एक चिंताजनक खबर सामने आई। यहां कोविड अस्पताल खेकड़ा से कोरोना पॉजिटिव एक जमाती सोमवार रात चादर की रस्सी बनाकर खिड़की के रास्ते से भाग गया। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। इसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही है।
आपको बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से बागपत 19 मार्च को जमाती आए थे। इसमें 28 जमाती नेपाल के थे, इन्हें श्री कृष्णा कॉलेज बालैनी में क्वारंटीन किया गया था। जांच में 58 साल का नेपाली कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद उसे कोविड अस्पताल खेकड़ा में रखा गया था।