Connect with us

India

Coronavirus Lockdown के बीच अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए पूरी लिस्ट

Published

on

coronavirus lockdown e0a495e0a587 e0a4ace0a580e0a49a e0a485e0a4aae0a58de0a4b0e0a588e0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 14 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a4ace0a482

देश में कोरोना वायरस के कारण 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। देश के सभी लोगों को घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी जा रही है। इस लॉकडाउन में बैंक और बैंक कर्मचारी अभी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। भले ही बैंकों के समय में बदलाव किया गया है। कर्मचारियों की संख्या में थोड़ी कटौती की गई है। उसके बाद भी बैंकों को खोलने के लिए बोला गया है। ताकि अति जरूरी काम होने पर ग्राहक अपना काम करा सके। वैसे तो कई बैंकों की ओर से डोर स्टेप फैसिलिटी भी प्रोवाइड कर रही हैं। वहीं बात अब अप्रैल की करें तो 30 दिनों के इस महीने में 14 दिन बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे। यह बैंक देश में अलग-अलग जगहों पर कई कारणों से बंद रहेंगे। आइए आपको भी बताते हैं।

अप्रैल में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, कैश ...

देश में त्योहारों की वजह से रहेंगे अवकाश

रिजर्व बैंक की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार अप्रैल के महीने में राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बीहू, तमिल न्यू ईयर जैसे त्योहारों की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इन्हीं विभिन्न बैंकिंग हॉलीडे की वजह से अप्रैल में 9 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन अवकाश के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में कामकाज नहीं होता है। वहीं रविवार को भी मिला लें तो इसका मतलब यह है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में इस महीने बैंकों में 14 दिन छुट्टी रहेगी। इन अवकाश की वजह से पैसे जमा करना, पासबुक अपडेट कराना, चेक क्लियरेंस जैसी बैंकिंग गतिविधियां नहीं हों पाएगी।

आज ही निपटा लें जरूरी काम, अगले तीन ...

अप्रैल में इन तारीखों को बंद रहेंगे देश में बैंक

तारीख बंद होने की वजह किन जगहों पर रहेंगे बंद
01 अप्रैल बैंकों की वार्षिक बंदी पूरे देश में।
02 अप्रैल रामनवमी अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची, शिमला।
05 अप्रैल रविवार पूरे देश में।
06 अप्रैल महावीर जयंती अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची।
10 अप्रैल गुड फ्राइडे शिमला, श्रीनगर, जयपुर, जम्मू, अगरतला और अहमदाबाद को छोड़कर सभी जगह अवकाश रहेंगे।
11 अप्रैल दूसरा शनिवार पूरे देश में।
12 अप्रैल रविवार पूरे देश में।
13 अप्रैल बीजू, बीहू, वैशाखी अगरतला, गुवाहाटी, इंफाल, जम्मू, श्रीनगर में बंद रहेंगे बैंक।
14 अप्रैल अंबेडकर जयंती/ बंगाली नववर्ष/ तमिल नववर्ष/ बोहग बीहू लगभग पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक।
15 अप्रैल बोहग बीहू/ हिमाचल दिवस गुवाहाटी, शिमला में बंद रहेंगे बैंक।
19 अप्रैल रविवार पूरे देश में बंद।
20 अप्रैल गडिय़ा पूजा सिर्फ अगरतला में बंद रहेंगे बैंक।
25 अप्रैल चौथा शनिवार पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक।
26 अप्रैल रविवार पूरे देश बंद रहेंगे बैंक।
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *