Connect with us

कोरोना

तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के पास है आलीशान फार्म हाउस, जानें क्या-क्या है उसमें

Published

on

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के कोरोना संक्रमण को लेकर बरती गई बड़ी लापरवाही का खुलासा होने के बाद से मुख्य आरोपी और जमात के मुखिया मौलाना साद अंडरग्राउंड हो गए हैं। ऐसे क्राइम ब्रांच की टीम की उनके घर, फार्म हाउस और अन्य संभावित ठिकाने सहित करीब चार जगहो पर कर दी गई है। दरअसल क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद सहित प्रबंधन से जुड़े को नोटिस भेज कई जानकारी मांगी है।

मौलाना साद का आलीशान फार्म हाउस: स्वीमिंग पूल और गाड़ियों का काफिला

साद के दो घर और आलीशान फार्महाउस

28 मार्च के बाद से निजामुद्दीन इलाके में मौलाना साद को नहीं देखा गया है। उसके दो घर और एक आलीशान फार्महाउस हैं। एक घर निजामुद्दीन में मरकज के पास है, जबकि दूसरा दिल्ली के जाकिर नगर में लेकिन मौलाना साद कहा पर है, फिलहाल इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है।

मौलाना साद का आलीशान फार्म हाउस: स्वीमिंग पूल और गाड़ियों का काफिला

उसने बस इतना कहा है कि वह सेल्फ आइसोलेशन मे है। इसलिए पुलिस ने उसपर अपनी पैनी नजर गड़ा रखी है। उस पर नजर रखने के लिए पुलिस की दो टीमों को उसके घरों के आसपास रखा है, जबकि एक टीम शामली में स्थित उसके आलीशान फार्महाउस के पास लगाई गई है। ताकि वह पुलिस को चकमा देकर कहीं फरार न हो सके।

मौलाना साद का आलीशान फार्म हाउस: स्वीमिंग पूल और गाड़ियों का काफिला

सभी सुविधाओं से लैस है फार्महाउस

मौलाना की तलाश जारी है। इसी बीच, उसके आलीशान फार्म हाउस के बारे में व महंगी गाड़ियां होने का पता चला है। उसका फार्म हाउस स्वीमिंग पूल समेत सभी तरह की सुख सुविधाओं से लैस है। फार्म हाउस के बाहर कारों का लंबा काफिला भी नजर आ रहा है। मौलाना के फार्म हाउस में कई गाड़ियां और बाइक दिखाई दे रही हैं।

मौलाना साद का आलीशान फार्म हाउस: स्वीमिंग पूल और गाड़ियों का काफिला

तबलीगी जमात के कुछ लोगों का तो पता चला लेकिन जमात के मुखिया मौलाना साद का अबतक पता नहीं चल पाया है। क्राइम ब्रांच ने साद के खिलाफ कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

मौलाना साद का आलीशान फार्म हाउस: स्वीमिंग पूल और गाड़ियों का काफिला

आईसोलेशन में होने की बात कही थी

एक दिन पहले ही मौलाना साद ने ऑडियो जारी कर खुद को सेल्फ आईसोलेशन में होने की बात कही थी। पुलिस कार्रवाई किए जाने और मामला दर्ज होने के बाद साद के सुर बदल गए थे। पहले जहां वह मरकज में लोगों को बुलाता था,

मौलाना साद का आलीशान फार्म हाउस: स्वीमिंग पूल और गाड़ियों का काफिला

वहीं जांच एजेंसियों की सख्ती बरते जाने के बाद उसने सरकार व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने का ऑउियो जारी किया। इसी बीच मौलाना मोहम्मद साद को क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजकर कुछ जरूरी सूचनाएं मांगी हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने मरकज से जुड़े 26 सवालों के जवाब मांगे हैं।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *