Connect with us

Bollywood

Inside Video: ’83’ की रैपअप पार्टी में ‘न शे सी चढ़ गई’ से लेकर ‘मल्हारी’ तक रणवीर-दीपिका ने की जबरदस्त मस्ती

Published

on

बीती रात रणवीर सिंह की मचटॉक्ड फिल्म 83 के लिए रैपअप पार्टी रखी गई. इस पार्टी में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म की पूरी स्टाराकस्ट मौजूद थी. इस दौरान फिल्म की कास्ट ने इस पार्टी में जबरदस्त धमाल मचाया. पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं.

Image result for latest images of ranveer singh new movie 83 wrap up party

 

इस पार्टी में अपने मसखरे अंजाद के लिए मशहूर रणवीर सिंह ने एक बार फिर अपनी ओर खींच लिया, लेकिन इस दौरान उनकी और दीपिका की जुगलबंदी के खूबसूरत लम्हे भी सामने आए हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं रणवीर और दीपिका पंजाबी गाने पर मस्ती में झूमते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं दीपिका और रणवीर ने फिल्म ‘बेफिक्रे’ के मशहूर गाने ‘न शे से चढ़ गई’ पर भी खूब डांस किया.

Image result for latest images of ranveer singh new movie 83 wrap up party

इस खास शाम में दीपिका पादुकोण फुल मस्ती में डूबीं नजर आईं. दीपिका सिंगर हार्डी संधू के साथ उन्हीं के पंजाबी ट्रैक्स पर भी जमकर डांस करती नजर आईं. इस वीडियो में देख सकते हैं रणवीर और दीपिका किस तरह हार्डी के साथ जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं.

Image result for latest images of ranveer singh new movie 83 wrap up party

पार्टी में रणवीर सिंह रैप भी करते नजर आए. आप नीचे दिए इस वीडियो में देख सकते हैं कि वो ऑस्कर में भारत की ओर से भेजी गई अपनी फिल्म ‘गली बॉय’ का गाना गाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा रणवीर इस पार्टी में मल्हारी पर डांस करते नजर आए.

Image result for latest images of ranveer singh new movie 83 wrap up party

यहां आपको बता दें कि दीपिका फिल्म में कपिल देव बने रणवीर की पत्नी रोमी भाटिया के छोटे से, मगर अहम किरदार‌ में नजर आएंगी. शूटिंग पूरी होने के इस जश्न में फिल्म के निर्देशक कबीर खान अपनी पत्नी‌ मिनी माथुर के साथ पहुंचे थे, तो वहीं क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ का रोल करनेवाले साकिब सलेम‌ और टीम के अन्य सदस्यों के रूप में नजर आनेवाले बाक़ी कलाकार भी इस पार्टी का हिस्सा बने.

Image result for latest images of ranveer singh new movie 83 wrap up party

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *