Connect with us

Bollywood

Jawani Jaaneman : सैफ अली खान ने एक फिर किया ओले-ओले, देखें टीजर

Published

on

480130 478642 saif

अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक बार फिर ओले-ओले… से दर्शकों का दिल धड़काने जा रहे हैं. गाने का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. ओले-ओले… गाना 90 के दशक में आई ‘ये दिल्लगी’ फिल्म का है. बॉलीवुड में शुरुआत के दौरान इस गाने से ही सैफ अली खान को लोग पहचानने लगे थे.

यह गाना सैफ अली खान की आने वाली फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में दिखाया जाएगा.इस गाने को तनिष्क बागजी ने कंपोज किया है और यश नारवेकर ने गाया है. जबकि पुराने ओले-ओले गाने को अभिजीत भट्टाचार्य ने अपनी आवाज दी थी.

इससे पहले ‘जवानी जानेमन’ का पोस्टर जारी किया गया. इसमें सैफ अपने लुक से दर्शकों के ध्यान आकर्षित किया. इस पोस्टर में सैफ बिस्तर पर लेटे अपने कंबल में से बाहर झांकते नजर आ रहे हैं, उनके हाथ में बियर की एक बोतल भी नजर आ रही है. गले में प्लेबॉय पेंडेंट और बाजू में टैटू किए सैफ का यह लुक काफी हटके है.

नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तब्बू और पूजा बेदी की बेटी आलिया एफ भी हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए नितिन ने कहा कि ‘जवानी जानेमन’ में काम करना बेहद सुखद रहा, सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि फिल्म की टीम बहुत गजब की है बल्कि इसलिए भी क्योंकि यह एक खूबसूरत कहानी को बयां करती है. यही सही मायने में आज के जमाने की एक फिल्म है. तब्बू इसमें एक दिलचस्प किरदार में नजर आने वाली हैं, आलिया ने भी बहुत अच्छा काम किया है और सैफ तो बेहद सराहनीय है. पोस्टर में ही उनके किरदार की सही छवि बाहर निकलकर आती है. ‘जवानी जानेमन’ 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *