Connect with us

Bollywood

Lata Mangeshar Health Update: आठ दिनों से अस्पताल में भर्ती लता मंगेशकर की हालत में सुधार की खबर

Published

on

बीते करीब आठ दिन से अस्पताल में भर्ती लता मंगेशकर की हालत में पहले से सुधार देखा जा रहा है. होश में आकर उन्होंने अपने पारिवारिक सदस्य से बात भी की है और काफी दिनों तक लिक्विड डायट लेने के बाद मुंह से खाना भी खाया है. हालांकि डिस्चार्ज को लेकर पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. उनके डिस्चार्ज की तारीख को लेकर पूछे गये सवाल पर फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

Image result for latest images of lata mangeshkar is hospitalised

ब्रीच कैंडी अस्पताल के एक डॉक्टर ने भी नाम नहीं बताने की शर्त में  जानकारी दी की लता मंगेशकर की हालत में पहले से बेहतर है.  इस बात की भी जानकारी मिली है कि अब अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित व पद्मभूषण प्राप्त डॉक्टर फारूख उदवाडिया लता मंगेशकर के इलाज का नेतृत्व कर रहे हैं और उनकी देखरेख में लता की तबीयत में सुधार देखा जा रहा है.

Image result for latest images of lata mangeshkar is hospitalised

बता दें कि आज आठवां दिन है जब दक्षिण मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता मंगेशकर को भर्ती कराया गया है. स्वर कोकिला लता मंगेशकर को पिछले सोमवार की रात सांस लेने में गहरी तकलीफ, गहरे संक्रमण और नि’मोनि’या के चलते अस्पताल में दाखिल कराया गया था.
Image result for latest images of lata mangeshkar is hospitalised

लता दीदी की एक बेहद करीबी पारिवारिक सदस्य ने बात की और उनकी तबीयत में सुधार को लेकर अपनी खुशी जताते हुए कहा, ‘लता दीदी की तबीयत अब‌ पहले से काफी बेहतर है. आप सभी की दुआएं काम आ रही हैं और वो जल्द ही अपने‌ घर में होंगी.”

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *