Connect with us

Bollywood

Transparent साड़ियों में बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों की ये झलक, बना देगी आपको दीवाना

Published

on

बाॅलीवुड का अवॉर्ड फंक्शन हो या कोई समारोह एक्ट्रेसेज पर कैमरे सबसे ज्यादा रोल होते हैं. अभिनेत्रियों का मेकअप, ड्रेसिंग सेंस और ओवरऑल लुक हर किसी को क्रेजी बना देता है. खास कर तब इन एक्ट्रेसेज का जलवा और बढ़ जाता है जब ये साड़ी में नजर आती हैं. भारतीय परिधानों में इनकी खूबसूरती और फिगर भी निखर कर सामने आती है. ऐसे ही कई मौके रहे हैं जब बॉलीवुड की ये हसीनाएं पारदर्शी साड़ियों में नजर आई और एक अलग ट्रेंड के साथ इन्होंने अपने चाहने वालों पर मदहोशी भरा इंप्रेशन छोड़ा.

1/9

देखते ही रह जाएंगे ये तस्वीरें

bollywood Actress

दावा है कि पारदर्शी साड़ियों में इनकी ये तस्वीरें देखकर आप इन्हें देखते ही रह जाएंगे.

2/9

साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं प्रियका चोपड़ा

Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ा ने एक फंक्शन में काले रंग की साड़ी पहनी, जो पारदर्शी थी और जिसमें उनका ग्लैमर्स लुक और निखरकर सामने आया. हाथ जोड़े जब वह फंक्शन में आईं तो देखने वाले उन्हें देखते ही रह गए. पारदर्शी साड़ी में उनका फिगर खुल कर सामने आ रहा था. पारदर्शी साड़ी के साथ हाफ क्वाटर स्लीव्स के ब्लाउज के साथ उनका ये लुक फैशन ट्रेंड भी बन गया है.

3/9

शिल्पा की फिगर पर साड़ी सबसे ज्यादा खूबसूरत लगती हैं

Shilpa Shetty

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की फिगर के दीवाने सभी हैं और जब वो साड़ी पहन लेती हैं तो उनका ये लुक चार गुना और बढ़ जाता है. एक फंक्शन में जब वह एक पारदर्शी नीली साड़ी में व्हाइट स्लीवलेस ब्लाउज के साथ नजर आईं तो उनसे किसी की नजर ही नहीं हटने पाई थी. उनका ये ड्रेसिंग सेंस पसंद किया था.

4/9

रवीना टंडन का लुक साड़ी में और भी से क्सी नजर आता है

Raveena Tandon

रवीना टंडन ने एक अवार्ड फंक्शन में ऑरेंज कलर की पारदर्शी साड़ी पहन कर जब इंट्री ली तो कैमरे उनकी ओर रोल हो गए. पूरे अवार्ड फंक्शन में कई बार उनपर ही कैमरा घूमता रहा. बिलकुल सिंपल लुक में गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ रवीना ने ऑरेंज पारदर्शी साड़ी को कैरी कर सबको दीवाना बना दिया था.

5/9

चुलबुली काजोल पर साड़ी बेहद खूबसूरत लगती हैं

Kajol

अपनी फिल्मों काजोल ने साड़ी बहुत कम पहना है, लेकिन सार्वजनिक समारोह हो या कोई अवार्ड फंक्शन वह साड़ी में जरूर नजर आती हैं. एक ऐसे ही समारोह में वह पारदर्शी काली साड़ी में जब नजर आईं तो लोग उनको देखतेा ही रह गए. स्लीवलेस ब्लैक ब्लाउस के साथ उन्होंने इतने सलीके से अपनी परदर्शी साड़ी को कैसी किया था कि उनपर वह बहुत जच रही थी.

6/9

विश्व सुंदरी एश्वर्या राय साड़ी में गजब ढाती हैं

Aishwarya Rai

पूर्व विश्व सुदंरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस एश्वया राय जब साड़ी में नजर आती हैं तो देखने वालों कि निगाहें उनसे हट नहीं पातीं. एक फंक्शन में जब वो पारदर्शी सफेद साड़ी में नजर आईं तो देखने वाले मदहोश हो उठे. मैरून कलर के स्लीवलेस ब्लाउस के साथ बॉडर्र वाली व्हाइट ट्रांसपेरेंट साड़ी उनकी खूबसूरती को और बढ़ा दिया था.

7/9

बेबो यानी करीना कपूर खान का साड़ी कैरी करना बेहद खास लगता है

Kareena Kapoor Khan

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान साड़ी में कम ही नजर आती हैं, लेकिन जब वह साड़ी में नजर आती हैं तो उनसे नजर हट जाए ये हो नहीं सकता. एक समारोह में जब वह पारदर्शी पिंक इम्ब्रॉड्ररी की साड़ी में नजर आई तो लोगों कि निगाहे उन पर जा कर टिक गईं. मनमोहक मुस्कान के साथ उनकी पारदर्शी साड़ी ने उनके चाहने वालों पर कमाल का कहर ढाहा था.

8/9

दीपिका पादुकोण सबसे ज्यादा खूबसूरत साड़ी में ही नजर आती हैं

Deepika Padukone

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ज्यादातर फंक्शन में साड़ी या गाउन पहनती हैं. ऐसे ही एक फंक्शन में जब वह साड़ी में नजर आईं तो लोगों को वह बेहद अलग और खास लगीं, क्योंकि इस बार उन्होंने साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट किया था. उन्होंने पारदर्शी व्हाइट साड़ी पहनी थी. स्टोन वर्क व्हाइट ब्लाउज के साथ पारदर्शी ये व्हाइट साड़ी उनके फिगर को निखार रही थी.

9/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी साड़ी में दिखती हैं दबंग ब्यूटीफुल

Sonakshi Sinha

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जब साड़ी में दिखती हैं तो लगता है शायद साड़ी इनके लिए ही बनी हो. दबंग ब्यूटीफुल सोनाक्षी पारदर्शी साड़ी में एक बार एक फंक्शन में नजर आईं और सारे कैमरे उनकी ओर रोल हो गए. रेड स्लीवलेस डिजाइन ब्लाउज के साथ उनकी रेड पारदर्शी साड़ी उनके लुक को और से क्सी बना दी थी.

(फोटो साभारः सारी तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम से ली गई हैं)

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *