Connect with us

Bollywood

VIDEO: बेटे युग के साथ अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे अजय देवगन, भीड़ में फंसने पर दिया ऐसा रिएक्शन

Published

on

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के बेटे युग देवगन के साथ सोमवार को अजमेर शरीफ दरगाह पर पहुंचे. इस दौरान अजय देवगन और युग को भीड़ में काफी परे शानी का सामना करना पड़ा. सेलिब्रिटी को देखकर उनके फैंस एक झलक पाने के लिए बेहद बे काबू हो गए. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है.

Image result for latest images of ajay devgan with his son yug at ajmer shareef

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अजय देगवन और युग को लोगों ने भी ड़ में घेरा हुआ है दोनों काफी मश्क्क तो के बाद वहां से निकलने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में अजय देवगन बेटे के कारण थोड़ा टें शन में भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अजय देवगन बेटे को आगे बढ़ने के लिए गाइड कर रहे हैं.

इसके साथ ही अभिनेता को ध क्का-मु क्की कर रही भी ड़ पर काफी गु स्सा भी आता है जिसके कारण वो गु स्से में रिएक्ट भी करते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय 2018 में फिल्म ‘रेड’ में दिखाई दिए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. इससे अजय देवन ने फिल्म ‘टोटल धमाल’ ने भी दर्शको को खूब गुदगुदाया.

Image result for latest images of ajay devgan with his son yug at ajmer shareef

आने वाली फिल्म की बात करें तो अजय देवगन जल्द ही फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉ रियर’ में दमदार अंदाज में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म में अजय देवगन तानाजी के किरदार में होंगे. तानाजी मलुसारे छत्रपति शिवाजी के जनरल थे, जो कि मराठाओं के लिए मुगलों से लड़ ते हुए सिंहगढ़ के यु द्ध में मा रे गए थे. तानाजी कोंढाणा के किले को जीतने के दौरान मा रे गए थे.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *